Inzamam hopes Kohli, Pujara, Rahane will score big in 4th Test against England | वनइंडिया हिंदी

2021-09-01 47



The Pakistan great further said that the team has been dependent on the youngsters in recent years to bail them out of difficult situations, but if the experienced players do not perform consistently, it puts pressure on the youngster as well.


Team India और England के बीच जारी 5 मैचों की Test Series अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। Series के 3 Match खेले जा चुके हैं। अब दोनों टीमें चौथे Match की तैयारियों में जुट गयी है। England के खिलाफ जारी इस Test Series में Team India के 3 प्रमुख बल्लेबाज़ Virat Kohli, Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara का बल्ला खामोश रहा है, अब इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर व दिग्गज कप्तान Inzamam-ul-Haq ​ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि अगर Virat Kohli, Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane जैसे खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने से चूकते रहे तो भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी।


#INDvsENG #InzamamulHaq #ViratKohli